India News (इंडिया न्यूज), Kumar Vishwas: अपने शब्दों के लिए पहचाने जाने वाले कुमार विश्वास नए विवाद में घिरे नजर आ रहें हैं। उनके सुरक्षाकर्मियों पर गाजियाबाद के एक डॉक्टर की तरफ से मारपीट का आरोप लगाया गया है। डॉक्टर का कहना है कि उनके कार को साइड नहीं देने के कारण उनके सुरक्षाकर्मियों ने पीट-पीटकर खुन निकाल दिया। इस मामले को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

  • गाजियाबाद में हिंडन किनारे हुई मारपीट
  • डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के सर से खुन टपकता दिखा

दोनों पक्षों का हमला

वहीं Kumar Vishwas का कहना है कि उनके काफिले पर गाजियाबाद में हिंडन किनारे हमला किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके लोगों के साथ मारपीट भी की गई है। इस बात की जानकारी खुद कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। वहीं दूसरा पक्ष डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने खुद को पीड़ित बताया है। उनका कहाना है कि उनके साथ मारपीट की गई है। उनके शरीर पर कई चोट के निशाना है। साथ ही चार सेकेंड का एक वीडियो भी नजर आ रहा है, जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी किसी को पीटते नजर आ रहे हैं। हालांकि डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के सर से खुन टपकता नजर आ रहा है।

डॉक्टर ने दी सफाई

घटना के बाद डॉक्टर ने मीडियाकर्मियों को चोट दिखाते हुए कहा कि ‘पुलिस की गाड़ी आई। उसने हाथ दिया ओवरटेक करने के लिए तो मैंने जाने का रास्ता दिया। फिर मैं पीछे आया तो उसके पीछे एक और काली गाड़ी थी। वह बहस करने लगा कि आपको गाड़ी चलानी नहीं आती। पहले बहस करता रहा फिर मेरे साथ हाथापाई की, मारपीट की।’

कुमार ने किया ट्विट

वहीं कुमार ने ट्विट करते हुए कहा कि ‘आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही बल्कि केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। पुलिस को रिपोर्ट कर दी है। कारण पता नहीं चल पाया। ईश्वर सब को सुरक्षित रखे। आप सबकी शुभकामनाओं हेतु आभार।’

Also Read: