उत्तर प्रदेश

UP में साधु की हत्या, पुलिस पर लगा सबूत मिटाने का आरोप, मंदिर के बाहर खून से लथपथ मिला था शव

India News (इंडिया न्यूज), Kushinagar News: कुशीनगर में बरवा पट्टी थाने के कौवाखोर शिव मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह मंदिर पहुंचे लोगों को पुलिस ने मंदिर जाने से रोक तब जाकर लोगों को इस घटना की जानकारी मिली। मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा की हत्या की बात पूरे इलाके में फैल गई, जिससे बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मंदिर पर जुट गए।

मौलवी से परेशान होकर मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया सनातन धर्म, रोज करेंगे पूजा पाठ

लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप

मौके पर जुटे लोगों ने स्थानीय पुलिस पर शव को मौके से हटाने और साक्ष्य मिटाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना कि पुलिस ने रात में खून साफ कराया और जब एक व्यक्ति हत्या की सूचना ग्रामीणों को दे रहा था तो पुलिस ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे और वह भी लोगों के साथ प्रदर्शन करने लगे। लोगों के हंगामे को देखते हुए मौके पर आधा दर्जन थानों को फोर्स को तैनात कर दिया गया।

पिछले 108 सालों से आग की लपटों में झुलस रहा है ये शहर, धंसती जा रही है जमीन, लोगों का ऐसा है हाल, जानें नाम!

साधु पर लोगों ने किया विरोध

मामला बढ़ता देख एसपी संतोष मिश्र खुद मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझाया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसी के साथ एसपी ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। बरवापट्टी थाना क्षेत्र के कपरधिक्का गांव के कौवाखोर शिव मंदिर में देर रात मंदिर के पुजारी फलाहारी बाबा की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद देर रात पुलिस ने शव को मौके से हटा दिया। गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने देर रात घटना स्थल से मौके पर फैले खून के धब्बों और साक्ष्य तो पानी से धूल दिया।

भोपाल में जंगल सत्याग्रह का प्रीमियर, नहीं आए बीजेपी के नेता, पूर्व विधायकों ने निभाया है इसमें रोल

साधु की हत्या से मचा हड़कंप

बाबा की हत्या की बात जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और लोग जुटने शुरू हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। लोगों के विरोध को देखते हुए तत्काल कई थानों के फोर्स घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया। ग्रामीणों के बीच पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने हत्या की घटना को पुलिस की विफलता बताया और जल्द खुलासे की मांग किया।

भोपाल में जंगल सत्याग्रह का प्रीमियर, नहीं आए बीजेपी के नेता, पूर्व विधायकों ने निभाया है इसमें रोल

खून से लथपथ मिला था साधु का शव

लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी संतोष मिश्र खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और बताया कि पुलिस अज्ञात हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है। एसपी संतोष मिश्र ने बताया कि पुलिस की गश्त के दौरान मंदिर के पास सड़क पर एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा था, जिसे पुलिस टीम ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सबूत एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पर साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाने की बात पर उन्होंने कहा कि हमारे पास सारे साक्ष्य मौजूद है जिसे देखते हुए इस घटना के खुलासे के लिए कई टीम लगा दी गई है। जल्द ही हत्या की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Nikita Chauhan

I am Nikita

Recent Posts

दिल्ली में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होगी खास व्यवस्था,ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

India News(इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बुजुर्गों और…

17 minutes ago

सीएम अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की गजब तारीफ, जानें क्या कह रहें कश्मीरी नेता

Pm Modi jammu in kashmir: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के दौरान…

40 minutes ago