India News UP(इंडिया न्यूज),Lakhimpur Kheri: यूपी के जिले लखीमपुर खीरी से एक दुखद खबर आई है। यहां बुधवार की सुबह तकरीबन 4 बजे कफारा मार्ग पर टापरपुरवा गांव के पास एक डीसीएम और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक और डीसीएम के चालकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त
धौरहरा कफारा मार्ग पर टापरपुरवा अमेठी गांव के पास डिप्लोमा कॉलेज के पास ट्रक सामने से आ रही लोडेड डीसीएम के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
घायल को धौरहरा सीएचसी भेजा
हादसे में डीसीएम चालक जम्हौरा के रघुनाथ के पुत्र सकटू (35) और पढुआ थाना के जम्हौरा के मंगल के पुत्र मिश्रीलाल (55) और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक का नाम और पता अभी तक जारी नहीं किया गया है। ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को धौरहरा सीएचसी भेजा।
परिजनों का बुरा हाल
वहीं, इस घटना की खबर घर पर मिलते ही परिजनों के घर मातम का माहौल है। घटना को सुनने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
UP Weather: सावधान! यूपी में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की चेतावनी