इंडिया न्यूज, लखीमपुर खीरी, (Lakhimpur Kheri Road Accident): यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थानांतर्गत एरा पुल पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक व बस के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।
धौरहरा से लखनऊ जा रही थी बस
शुरुआती जानकारी के अनुसार दुर्घटना सुबह लगभग 7 बजकर 30 मिनट पर हुई। बस धौरहरा से लखनऊ जा रही थी। इस बीच उसकी डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। घायलों में कुछ की हालत नाजुक है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के कुछ ही देर में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया। घायलों में एक-दो लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दु:ख प्रकट किया
सीएम योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने हादसे के बाद इसमें हताहत हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रशासन के अधिकारियों से सभी हताहतों के समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ये भी पढ़ें : रसातल में फिर रुपया, गिरकर 81.90 पर आया
ये भी पढ़ें : पीएफआई व इसके 8 सहयोगी संगठन पांच वर्ष के लिए बैन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube