Lakhimpur Kheri Violence Latest News
इंडिया न्यूज़, लखनऊ:
Lakhimpur Kheri Violence Latest News: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और मौतों के मामले को लेकर फॉरेंसिक लैब की जिस रिपोर्ट का इंतजार था, वह आ गई है। इस जांच में साफ हो गया है कि हिंसा के दौरान आशीष मिश्र व उसके सहयोगी अंकित दास के हथियारों से फायरिंग की गई थी।
आशीष मिश्रा के पास राइफल थी
पुलिस जांच के अनुसार उस समय आशीष मिश्रा के पास राइफल थी, वहीं अंकित दास के पास एक रिवॉल्वर व रिपीटर गन थी जिससे कि उपद्रव के दौरान गोलियां चलाई गई थी। ऐसे में अब दोनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है।
बता दें कि करीब एक महीना पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में राह चलते किसानों पर भाजपा नेता का काफिला गुजर रहा था, तब आशिष मिश्र द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई थी।
जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में उपद्रव फैल गया था जिसमें चार अन्य की मौत हो गई थी।
Also Read :
Rafale Deal: भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
लाइसेंसी हथियारों से गोलियां भी चलाई थी
बता दें कि आशिष मिश्र आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा है वहीं दूसरा व्यक्ति अंकित मंत्री पुत्र का दोस्त है। जानकारी के लिए बता दें कि हादसे में मृत किसानों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मंत्री के बेटे आशिष व उसके दोस्त ने घटना को अंजाम देने के बाद लाइसेंसी हथियारों से गोलियां भी चलाई थी।
जिसकी वजह से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। इसके बाद लखीमपुर खीरी पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए आशीष मिश्र के दोनों असलहों राइफल और रिवॉल्वर समेत अंकित दास की रिपीटर गन व पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल व रिवॉल्वर को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था।
जिसकी रिपोर्ट आज आ गई है और फायरिंग की पुष्टि भी हो गई है। गौर रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले में बरती जा रही ढिलाई पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस व सरकार की किरकरी हुुई थी।
Also Read : Punjab Cabinet Meeting Today हो सकते हैं कई अहम फैसले
Connect With Us : Twitter Facebook