Lakhimpur violence 3 days remand for Ashish Mishra
इंडिया न्यूज, लखीमपुर खिरी
Lakhimpur violence : लखीमपुर कांड के मुख्यारोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को अदालत ने सोमवार शाम को 3 दिन की एसआईटी की रिमांड मंजूर कर ली है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आशीष की पेशी के बाद सुनवाई शुरू हुई थी। अदालत ने आरोपी आशीष को तीन दिन की रिमांड का फैसला सुनाया है। एसआईटी ने आशीष की 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
क्या था पूरा मामला (Lakhimpur violence)
गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसक घटना में चार किसानों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। वहीं एसआईटी मान रही है कि जिस जीप से किसानों को कुचला गया, वह आशीष मिश्र चला रहे थे। जिस कारण 12 घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद आशीष को शनिवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। बता दें एसआईटी ने आशीष मिश्रा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। इस मोबाइल की भी जांच कराई जा रही है।