Lakhimpur Violence : On the persuasion of Tikait, the family agreed, performed the last rites of the dead body

इंडिया न्यूज, लखीमपुर
Lakhimpur Violence : मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों ने तिकुनियां की हिंसक घटना में मारे गए किसानों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खेल करने का आरोप लगाया था और कहा था कि मृतक किसान लवप्रीत के परिजनों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था तो मौके पर राकेश टिकैत पहुंच गए और उनके परिजनों से काफी समय तक वार्ता कि जिसके बाद परिजन मान गए और शव का अंतिम संस्कार किया।

Also Read : Chief Secretary Vijay Vardhan : जिंदादिली के साथ जीवन जीएं

सवा घंटा टिकैत ने परिजनों से की बातचीत

बंद कमरे में करीब सवा घंटे की बातचीत के बाद परिजन माने। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि जिस पर गोली लगने का शक है, उसका पोस्टमॉर्टम प्रदेश के बाहर किया जाए।

Connact Us: Twitter Facebook