India News UP(इंडिया न्यूज),Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ मे शनिवार को कैसरबाग में शुभम सिनेमा के नजदीक बेशकीमती जमीन पर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया गया। इस जगह बेसमेंट खोदकर 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण से नक्शा पास किए बिना ही बना दिया गया था। जिसके बाद एलडीए ने ये एक्शन लिया है। LDA की टीम भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर गई जिसके बाद पूरी कार्रवाई की गई।

जालसाजी से कब्जा किया गया था

आपको बता दें कि खबर के अनुसार ये अवैध निर्माण मलिहाबाद के बिल्डर अरमान बशीर के द्वारा हो रहा था। इस जमीन पर 2 मंजिला निर्माण हो चुका था। इस शॉपिंग कॉप्लेक्स को 5 मंजिला तक बनाया जाना था। जबकि LDA से इसका नक्शा तक पास नहीं किया गया था, इसके निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जमीन पर जालसाजी से कब्जा हुआ था।

शॉपिंग कॉप्लेक्स पर बुलडोजर चला दिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LDA की ओर से इसके लिए पहले से ही नोटिस भेजा गया था, जांच में कॉम्प्लेक्स का निर्माण अवैध पाया गया। जिसके बाद शनिवार को LDA की टीम ने कैसरबाग स्थित इस शॉपिंग कॉप्लेक्स पर बुलडोजर चला दिया और इसे पूरी तरह ध्वस्त किया, इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का न ही तो नक्शा पास था और न ही बिजली का कनेक्शन वैध था, लेकिन इसके बाद फिर भी इसका निर्माण धड़ल्ले से हो रहा था।

खुबसुरत दिखने के चक्कर में लिया लोन… 24 घंटे के अंदर कराई छह कॉस्मेटिक सर्जरी, अब जिंदगी भर नहीं देख पाएगी अपना चेहरा