India News(इंडिया न्यूज)Milkipur By Eelection 2025: राज्य की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा ने अपने स्टार प्राचरकों की सूची जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा चीफ अखिलेश यादव समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान का नाम भी शामिल है।

वो चीखती रही…शैतान ने फाड़ दिया शरीर, रूह कंपा देगा डॉक्टर बिटिया के साथ दरिंदगी का मंजर, संजय रॉय की करतूतें सुनकर कम लगेगी सजा

सपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

इस सूची में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, सांसद लालजी वर्मा, सांसद प्रिया सरोज, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक रामअचल यादव, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, विधायक गौरव रावत समेत कई अन्य नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं।

मिल्कीपुर में इस वजह से हो रहा उपचुनाव

गौरतलब है कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है। जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही मिल्कीपुर सीट का सियासी तापमान भी बढ़ता नजर आ रहा है।

इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार उतारा है। यहां बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर दांव लगाया है। वहीं आजाद समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारकर मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है।

न्यायाधीश शनि जल्द होंगे अस्त, इन जातकों का शुरू होगा लग्ज़री पीरियड…तरक्की संग हर ओर मिलेगी इज्जत, बनेंगे धन लाभ के योग