इंडिया न्यूज, उत्तर प्रदेश :
अयोध्या सरयू में डूबते युवक को बचाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने डूबते युवक को सरयू से निकाला। एसडीआरएफ के जवानों ने युवक की जिंदगी बचाई। जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय आदित्य परिवार के साथ आया था।

सरयू स्नान के दौरान वह उफनाती सरयू में बह गया। एसडीआरएफ की टीम ने सरयू में कूद कर युवक की जान बचाई। एसडीआरएफ टीम इंचार्ज अरविंद पांडे को एक और सफलता मिली।