कैंटीन में गंदगी का वीडियो बना चर्चा का विषय
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरस्वती मेडिकल कॉलेज की कैंटीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अरहर की दाल में छिपकली पड़ी हुई है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब एक मरीज को यह दाल परोसी गई मरीज ने कैंटीन संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया और शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई।
खाद्य विभाग दबा रहा है मामला
मरीज का आरोप है कि छिपकली वाली दाल खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे खुद का उपचार कराना पड़ा। शिकायत के बावजूद खाद्य विभाग के अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि यह घटना कैंटीन की साफ़ सफाई में हो रही लापरवाही का नतीजा है।
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 8 जवान घायल
कैंटीन संचालक को भेजा गया नोटिस
हापुड़ के खाद्य अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई गई। कैंटीन से दाल और ग्रेवी का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही कैंटीन संचालक को सफाई व्यवस्था पर नोटिस दिया गया है अधिकारी ने कहा कि यह मामला गंभीर और निंदनीय है जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि यह घटना लापरवाही थी या किसी साजिश का हिस्सा।