India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उत्तर प्रदेश (यूपी) की सभी 80 सीटों पर जीत का शिरंजा कसने का दावा कर रही है। बीजेपी इस जीत के लिए हर रोज नई रणनीति के तहत अपने चुनावी अभियानों को चला रही है। बीजेपी बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए वोटर्स तक पहुंच रही है। इसके साथ ही बीजेपी ने यूपी में इस जीत के अंतर्गत ‘मिशन 80’ के लिए काम भी तेज कर दिया है।
2019 में लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं?
बीजेपी- 62
सपा- 5
अपना दल (एस)- 2
बीएसपी- 10
2019 में 64 सीटों पर जीती थी बीजेपी
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) को 2 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं इनके अलावा अगर विपक्षी दलों की बात करें तो बीएसपी को 10, सपा को 5 और कांग्रेस को 1 सीट पर जीत पाई थी। हालांकि, अब देखना ये है कि विपक्षी दल साल 2024 के चुनाव में जनता किसको चुनती है?
योगी के मंत्रिमंडल के नेताओं को मिलेगा टिकट?
अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए योगी सरकार के मंत्रिमंडल के कुछ नेताओं को भी टिकट देने वाली है। हालांकि, इस बात की पुष्ठि अभी नही हुई है। इस बार बीजेपी कुछ नए चेहरों पर भी सामने लाना चाहती है और इसके लिए योगी सरकार के मंत्री चुनाव में खड़े हो सके हैं।
ये भी पढ़ें- UCC Issue: पीएम मोदी के UCC बयान पर भड़के कांग्रेस महासचिव, कहा- मणिपुर के हालात पर बात क्यों नहीं करते बात