India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट की जा रही थी. जिसको लेकर पीड़ितों की तरफ से याचिका मिलने पर पुलिस ने उन्हें पांडाल से रंगे हाथों पकड़ लिया है.

महिलाओं के एक गैंग ने फायदा उठाकर…

दरअसल धर्म नगरी बनारस में कई दिनों से प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण चल रही थी. जिसमें रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे इसका कुछ महिलाओं के एक गैंग ने फायदा उठाकर भीड़ में लोगों के पैसे और मंगलसूत्र चोरी करने शुरू कर दिए. कई दिनों से लूट की घटनाओं के चलते वहां आने वाले लोग परेशान थे. जिसके चलते उन्होंने चोरी की शिकायत बनारस पुलिस को दे दी. जिसके बाद एसीपी ईशान सोनी की अगुवाई में पुलिस प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया और प्रशासन ने कथा स्थल पर अपनी टीमें लगा दी.

यूपी से सटे बिहार बॉर्डर की बताई

जिसके कुछ समय बाद ही पांडाल से चोरनी गैंग की एक महिला को दबोचा लिया गया। आरोपी ने एक – एक करके अपने समूह की चौदह औरतों का पता बता दिया . वहीं पुलिस ने भी सभी को मौके पर दबोच कर पीड़ितों को राहत देने का काम किया. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपियों में से सभी महिलाएं पूर्वांचल और यूपी से सटे बिहार बॉर्डर की बताई जा रही है. फिल्हाल पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज़ करके केस की जांच शुरू कर दी है. वैसे आपको बता दें की मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथाओं में श्रद्धालुओं का अपार हुजूम उमड़ता है.

अंतिम संस्कार के पहले मरे हुए इंसान की चलने लगी सांसे.. मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

भारत के नेताओं की स्कीमें कॉपी कर रहे ‘दुश्मन’ Trudeau, पापों का पश्चाताप करने को निकाली नई योजना? आंखें फाड़े रह गई जनता