India News (इंडिया न्यूज), Meerut Nikah Viral Video: UP के मेरठ में एक शाही निकाह का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी आंखे फटी की फटी रह गईं। निकाह पैसों की इतनी बारिश ऐसी बारिश कि अच्छे-अच्छे शेख भी शरमा जाएं। दूल्हे से लेकर जूता चुराई तक की रस्मों पर लाखों-करोड़ों रुपये उड़ाए गए वो नगदी। जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी मालामाल किया गया।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है। ये शाही शादी मेरठ बाईपास रोड पर स्थित 1 महंगे रिसोर्ट में आयोजित की गई थी। बारात गाजियाबाद से मेरठ पहुंची थी, दुल्हन के घरवालों की तरफ से बड़े-बड़े सूटकेसों में भरकर पैसा लाया गया था वो भी सारा कैश। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निकाह की रस्में की जा रही है, जिसमें दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपयों की बारिश की गई।
दूल्हे को इतना पैसा दिया गया तो दूसरी रस्मों पर कई रईसी नहीं थी, जूता चोरी से लेकर निकाह पढ़ाई तक और मस्जिद में दान दिए जाने के लिए लाखों रुपये लुटाए। इस निकाह में जूता चुराई की रस्म में 11 लाख रुपये दिए गए तो जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी धनवर्षा हुई। काजी को निकाह पढ़ाने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए और 8 लाख रुपये मस्जिद को दान किए।
बता दें कि जिसमें एक शख्स कहता है कि दूल्हे के लिए 2.56 करोड़ रुपये हैं। इसमें 75 लाख रुपये गाड़ी के लिए हैं।जिसके बाद 8 लाख रुपये मस्जिद के नाम पर दान दिए जाते हैं, 11 लाख रुपये निकाह पढ़ाने वाले के लिए और 11 लाख रुपये जूते चुराई के लिए। सारा पैसा कैश में दिया जाता है।
राजस्थान में दिखेगा बर्फबारी का असर, सर्द हवाओं से कम हुआ पारा
India News (इंडिया न्यूज),Tejaswi Yadav: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएचओ परीक्षा घोटाले को लेकर…
USPL Season 3: न्यूयॉर्क काउबॉयज़ के लिए यह टूर्नामेंट किसी सपने से कम नहीं रहा…
INDIA Bloc: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की बैठक…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार…
India News (इंडिया न्यूज),IPS transfer in UP: राज्य सरकार ने देवीपाटन के DIG रेंज अमरेंद्र…
Devendra Fadnavis Talked To Shinde: सोमवार को बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र…