India News (इंडिया न्यूज)up news: यूपी के बरेली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे झोलाछाप डॉक्टर की शादी तय हो गई थी। यह शख्स अपनी प्रेमिका की मंगेतर से उसके सामने ही बात करने लगा। इससे लिव इन रिलेशनशिप में रह रही उसकी प्रेमिका इतनी दुखी हुई कि उसने आत्महत्या कर ली।

क्या है पूरा मामला

दरअसल,  प्रेमिका की आत्महत्या के बाद सवालों के घेरे में आया झोलाछाप डॉक्टर अपनी प्रेमिका के गांव में दवा देने जाता था। इसी दौरान उसके संबंध एक ऐसी युवती से हो गए जो अपने पिता का इलाज कराने आई थी। इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो मामला बिगड़ गया। झोलाछाप डॉक्टर को वहां से भागना पड़ा। इसके बाद वह बरेली आ गया और कुछ दिन बाद उसने अपनी प्रेमिका को यहां बुला लिया और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा।

लिव इन रिलेशनशिप में..

पीलीभीत क्षेत्र की युवती और झोलाछाप डॉक्टर बरेली के बारादरी के हरुनगला में लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। शुक्रवार को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के पिता ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी। युवती की शादी भी तय हो गई थी। यह बात दोनों को पता थी। वह युवती के सामने ही अपनी मंगेतर से बात करता था।

परिवर्तन कर मकान मालिक..

इससे तंग आकर उसने झगड़ा किया और आत्महत्या कर ली। पूछताछ में समुदाय विशेष के युवक ने बताया कि वह युवती के गांव में दवाई बेचता था। युवती उसके पास बाबा का इलाज कराने आई थी, तभी उसने उससे नजदीकियां बढ़ाई और फोन पर बातें करने लगा। मामला उजागर होने पर उसे वहां से भागना पड़ा और वह बरेली आकर एक अस्पताल में काम करने लगा। फिर उसने युवती को बुला लिया और लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा। उसने धर्म परिवर्तन कर मकान मालिक को अपना नाम बता दिया।

शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग