India News UP (इंडिया न्यूज),Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ के लाटूश रोड पर स्थित चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग में बने गोदाम में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ये आग इतना ज्यादा भयंतर थी कि इसे बुझाने में 1 दिन 7 घंटे का समय लग गया। बताया जा रहा है कि गोदाम में प्लास्टिक का सामान भरा हुआ था, जिसके कारण आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था।

105 दमकलकर्मी ने मिलकर बुझाई आग

इस आग के बाद सबसे बड़ी चुनौती आसपास के घरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। आग को फैलने से रोकने के लिए एसडीआरएफ और हरदोई तक से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में 105 दमकलकर्मी लगे हुए थे। इस दौरान हजरतगंज फायर ऑफिसर रामकुमार रावत भी घायल हो गए।

गोदाम में अचानक लगी आग

बताया जा रहा है कि यह गोदाम लखनऊ के कारोबारी संजय जयसवाल का है। सुबह करीब 9 बजे चार मंजिला गोदाम में अचानक आग लग गई। यह गोदाम रेफ्रिजरेटर और प्लास्टिक बेसबोर्ड से भरा हुआ था। आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखीं तो शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में आग विकराल रूप धारण कर गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Barmer News: टैंक में डूबने से 2 मासूमों की मौत, उन्हें बचाने पानी में कूदी मां की हालत गंभीर

लोगों का सांस लेना मुश्किल

प्लास्टिक में लगी आग से आसपास के लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया। हवा में इतना काला धुआं था कि आधा किलोमीटर के दायरे में लोग सांस भी नहीं ले पा रहे थे। सबसे बड़ी चुनौती ये सुनिश्चित करना था कि आग आसपास के इलाकों में न फैले। ऐसे में 16 दमकल गाड़ियों को गोदाम के आसपास तैनात किया गया और लगातार पानी डाला गया।

UP News: यूपी वासियों के लिए खुशखबरी! जनता को मिलेगी मुफ्त बिजली, जानिए कैसे और कितनी?