India News UP(इंडिया न्यूज),Lucknow Accident: यूपी राजधानी लखनऊ से दुखद खबर आ रही है। यहां आउटर रिंग रोड पर कल शाम को उस समय चीख पुकार मच गई, जब बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अचानक से पलट गई। इस दुखद हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 10 से 12 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से बस का ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
यह हादसा लखनऊ के किसानपथ पर दुलारमऊ के पास यात्रियों से भरी बस से हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद बस में फंसे लोगों को निकाला गया। इस समय अफरा-तफरी का माहौल है। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। पीड़ितों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सा देखभाल मिल रही है।
UP: ‘कोई बचाओ…’, देवरिया में चिल्लाती भागती रही छात्राएं और पीछा करते रहे बदमाश
बेकाबू होकर पलटी बस
जानकारी के मुताबिक एक प्राइवेट बस यूपी 40 शाम साढ़े चार बजे करीब चार दर्जन यात्रियों को लेकर बहराइच से दिल्ली के लिए निकली और किसान ट्रेल से लखनऊ चढ़ने के बाद दुलारमऊ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। फिर घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया।
Amethi Murder: यूपी में फिर हुआ एनकाउंटर, अमेठी हत्याकांड के आरोपी के पैर में लगी गोली