India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Building Collapse: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम को 3 जुलाई इमारत गिर गई। जिसके माल भी में दबाकर आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में 28 लोग घायल हुए हैं। बता दे कि इस परिसर में दवा और इंजन ऑयल कंपनियों को मिलाकर कर गोदाम थे, जिसमें से 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे। वही रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।

जल भराव के कारण कमजोर हुई थी नींव?

इस दुखद हादसे में कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। रात के समय भी पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रस क्यों ऑपरेशन में पूरी रात लगी रही। हाल की क्या यह बिल्डिंग अचानक गिर गई? यह सवाल पर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन आसपास के लोगों की माने तो जल भराव से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई थी।

UP Weather: सावधान! यूपी के इन इलाकों में आज हो सकता है बुरा हाल, जानिए मौसम विभाग की चेतावनी

प्रशासन को कई बार की गई थी शिकायत

इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को हुई थी लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया। व्यापार नगर व्यापार मंडल और वेयर हाउस के प्रवक्ता राज नारायण सिंह ने कहा कि अगर जलभराव न होती तो यह घटना नहीं होती। वहीं शिक्षकों का कहना है कि जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। जबकि डीएम की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का नक्शा 31 अगस्त 2010 को पास हुआ था।

UP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बोले- उन पर फूलों की बारिश करें…