India News UP (इंडिया न्यूज)Lucknow Building Collapse: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग ढहने के मामले में बिल्डिंग मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही बगल की बिल्डिंग को भी आज आनन-फानन में एलडीए ने सील कर दिया। हादसे के करीब 20 घंटे बाद भी मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। घटनास्थल पर विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम लगातार मलबे में लोगों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि नामों का मिलान कर सभी को बाहर निकाल लिया गया है। फिर भी अगर कोई व्यक्ति अंदर मौजूद है तो उसे ध्यान में रखते हुए मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा – “आज मैंने जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से लखनऊ के लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा चिकित्सकों से उनके उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में यूपी सरकार पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों एवं उनके परिजनों के साथ खड़ी है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।”
रविवार शाम को बारिश के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत अचानक गिर गई। इस इमारत में दवा और मोबिल ऑयल कंपनी का गोदाम था। हादसे के वक्त इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। इमारत के अचानक गिरने से सभी लोग अंदर फंस गए। इसके बाद बड़ी संख्या में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, पुलिस, नगर निगम, तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने बचाव अभियान शुरू किया। यह अभियान अभी भी जारी है। घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 28 लोगों का इलाज चल रहा है।
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…