India News UP(इंडिया न्यूज़), Lucknow Building Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें शहीद पथ पर एक इमारत ढह गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोगों को अब तक बचा लिया गया है। हादसे में 20 लोग घायल हैं, सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीँ, 3 घायलों की हालत गंभीर है। हादसे की खबर के बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया है, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर काम कर रहीं हैं।

Vladimir Putin ने दुनिया से छुपा रखें है ये 3 राज, ऐसे बने दुनिया के सबसे खतरनाक नेता

बेसमेंट में चल रहा था निर्माण कार्य

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला सरोजनीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रांसपोर्ट नगर के पास शहीद पथ पर भारी बारिश के चलते एक पुरानी बिल्डिंग गिर गई। आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश के चलते यह बिल्डिंग गिरी है। बिल्डिंग के अंदर दवाइयां बनाई जाती हैं। जिस वक्त हादसा हुआ, बिल्डिंग में करीब 20 लोग मौजूद थे।

फिलहाल मलबे के अंदर से 12 से 15 लोगों को घायल हालत में बाहर निकाला गया है। मौके पर कई एंबुलेंस मौजूद हैं, जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हालांकि, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है क्योंकि अभी भी अंदर 4-5 लोगों के दबे होने की आशंका है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

इमारत गिरने की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भेजा। इसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों से बात की और कहा कि वह भी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य में तेजी लाएं। सीएम ने घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।

अर्थी के पास बैठ फिल्मी गीत पर रील बनाते इस व्यक्ति पर फूटा लोगों का गुस्सा, कमेंट्स में खूब सुनाई खरी-खोटी!