India News( इंडिया न्यूज़),Lucknow hotel murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या से हड़कंप मच गया। आरोप है कि 24 साल के बेटे ने अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया। पिता भी शक के दायरे में है। घटना के बाद से वह फरार है। बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर और हाथ की नसें काटकर हत्या की गई। मृतक के गले और कलाई पर मिले चोट के निशान बहुत कुछ बयां कर रहे हैं। बता दें कि वारदात लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई। आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र का रहने वाला अरशद यहां अपनी मां आसमा और चार बहनों आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था। बीती रात अरशद ने इसी होटल के कमरे में पांचों की हत्या कर दी। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली तो आनन-फानन में टीम मौके पर पहुंची। हैरान करने वाली बात यह रही कि इस दौरान आरोपी अरशद वहीं मौजूद था, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। होटल के कमरे में 5 लाशें देखकर लोग सहम गए।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम
पुलिस सूत्रों की मानें तो इस घटना में अरशद का पिता भी शामिल है। फिलहाल अरशद पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। उसका पिता बदर फरार है। बदर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। यह पूरा परिवार आगरा से आया था और 30 दिसंबर से लखनऊ के होटल शरणजीत के कमरा नंबर 109 में ठहरा हुआ था। वहां कुल सात लोग ठहरे हुए थे, जिनमें से मां और 4 बेटियों की हत्या कर दी गई है।