India News UP (इंडिया न्यूज़),Lucknow Hotels Threatening Mails: फ्लाइट और स्कूलों के बाद अब राजधानी लखनऊ के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। राणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फॉर्च्यून, कानपुर रोड स्थित लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत कई होटलों को धमकी भरे मेल मिले हैं। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम होटलों में पहुंच रही है।
Special Trains: दीपावली और छठ पर रेलवे की विशेष तैयारी, चलेंगी 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
धमकी में क्या लिखा?
मेल भेजने वाले ने लिखा है, ‘आपके होटल परिसर में काले बैग में बम छिपाए गए हैं। मुझे 55 हजार डॉलर (करीब 45.6 लाख रुपए) चाहिए, नहीं तो मैं उन्हें उड़ा दूंगा और हर जगह खून फैल जाएगा। साथ ही, अगर किसी ने बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की तो मैं उसे उड़ा दूंगा।’
अकासा एयरलाइंस में बम की सूचना
दूसरी ओर, बेंगलुरु से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट आ रही अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 1821 में बम की सूचना मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। यह सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर आपात बैठक शुरू कर दी गई है और सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट में गहन जांच शुरू कर दी है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।