India News UP (इंडिया न्यूज) Lucknow JPNIC: यूपी के लखनऊ में जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता उग्र होकर सड़क पर उतर आए हैं, और हालात नियंत्रण से बाहर होते दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, गुस्साए कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के घर की ओर कूच करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनका सामना RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) से हो गया।
Delhi News: 10 मिनट की सर्जरी में युवक की आंत से निकाला जिंदा कॉकरोच, जानें पूरा मामला
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगा दिए, जिससे हंगामा और बढ़ गया। सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर तीखे आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा, अखिलेश यादव के घर के बाहर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस और RAF की टीमें मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे मुख्य वजह अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोकने का मामला है, जिस पर सपा प्रमुख और उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा है। अखिलेश यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही है।
घर से न निकलने का किया फैसला
बताया जा रहा है कि, अखिलेश यादव ने खुद को घर में ही रखने का फैसला किया है और बाहर न निकलने की बात कही है, लेकिन उनके कार्यकर्ता इस फैसले से नाराज हैं। वे लगातार सरकार को इस मुद्दे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। साथ ही, सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है, और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि हालात बेकाबू न हो जाएं।