India News(इंडिया न्यूज), Lucknow: उत्तर प्रदेश से एकदिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक भाई ने अपना बड़े भाई को मार डाला और खुद पुलिस के पास जाकर सरेंडर किया है। आपको बता दें कि मृतक काफी शराब पिया करता था जिसके बाद काफी विवाद हुए और फिर शख्स ने ऐसा कदम उठाया कि भाई का गला काट दिया। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरा मामला..
शख्स ने बड़े भाई का काटा गला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शराब हत्या की वजह बन गई। नशे में हुए विवाद के चलते एक शख्स ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया। अब पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लखनऊ के बंथरा इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक शख्स ने अपने बड़े भाई की गर्दन पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हत्या के बाद उसने पुलिस चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
पुलिस के सामने किया सरेंडर
मृतक की पहचान लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के बंथरा इलाके में रहने वाले राम आश्रय के बेटे रमेश के रूप में हुई है। ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम आकाश कुलहरि के मुताबिक मृतक रमेश अक्सर शराब के नशे में अपने भाई सुजीत को गाली देता था, जिससे तंग आकर सुजीत ने कुल्हाड़ी से रमेश की हत्या कर दी और फिर पुलिस चौकी जाकर खुद सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी सुजीत के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।