India News( इंडिया न्यूज़),Lucknow Murder Hotel: लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड में आरोपी अरशद और उसके पिता बदर के खौफनाक सच ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
आगरा के इस्लाम नगर निवासी अरशद ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की हत्या की। इस वारदात के पीछे की वजहों ने स्थानीय लोगों को सन्न कर दिया। आरोपी अरशद ने दावा किया कि मोहल्ले के लोग उसकी बहनों को बेचने की साजिश रच रहे थे और परिवार को मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। इसी भय और आक्रोश में उसने अजमेर यात्रा के बाद लखनऊ के नाका स्थित होटल शरणजीत में मां अस्मा और बहनों अल्शिया, रहमीन, अक्सा, और आलिया को मार डाला।
मोहल्ले के लोगों के अनुसार, अरशद सिरफिरा था और अपने परिवार को घर में कैद करके रखता था। पड़ोसियों ने बताया कि वह अपनी मां और बहनों को घर से बाहर नहीं निकलने देता था और मारपीट करता था। पिता बदरुद्दीन भी इसी प्रवृत्ति का था। अरशद की शादी भी लंबे समय तक नहीं चली। उसकी पत्नी ने दो महीने के भीतर ही उसे छोड़ दिया और बाद में तलाक ले लिया।
चालीस साल बाद उठा बड़ा कदम, भोपाल से हटाया गया जहरीला कचरा, जाने क्यों रहा ये सफर खास
अरशद और उसके पिता ने वारदात से पहले सभी को शराब पिलाई और उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद अरशद खुद पुलिस चौकी पहुंचा और अपराध कबूल किया। उसने अपने वीडियो में मोहल्ले वालों पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके पिता बदर की तलाश जारी है।
होटल में चार बेटियों और पत्नी की हत्या का आरोपी बदर 18 दिसंबर को परिवार के साथ अजमेर गया था। अरशद ने वीडियो में बस्ती वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। पुलिस के मुताबिक वीडियो में अरशद ने कुछ लोगों पर घर कब्जाने का आरोप लगाया है। नौ लोगों के नाम भी लिए हैं। वीडियो में वह कह रहा है कि परिवार की मौत के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। कुछ लोग उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचना चाह रहे थे। आरोपी का कहना है कि उसे और पिता को बस्ती वाले जेल भिजवाना चाह रहे थे, ताकि बहनों को बेच सकें।
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…
यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन दक्षिण कोरिया…