India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Mass murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में शामिल आरोपी पिता बदरुद्दीन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। बदरुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद ही सामूहिक हत्याकांड की वजह स्पष्ट हो सकेगी। सामूहिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अरशद पुलिस को अपनी मां और बहनों की हत्या की असली वजह नहीं बता रहा है। वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
अरशद ने सुनाई मनगढ़ंत कहानी…
अरशद ने कॉलोनी के लोगों से विवाद और धर्म परिवर्तन की कहानी बताई थी। इस कहानी के बाद जांच उलझ गई। उधर, जांच में पता चला है कि आरोपी अरशद और उसका पिता बदर तीन मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते थे। वारदात के बाद आरोपी मोबाइल फोन होटल के कमरे में ही छोड़ गए थे। पुलिस ने तीनों मोबाइल बरामद कर लिए हैं। इन तीनों फोन से कुछ नए वीडियो मिले हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं।
बदर की तलाश में चार टीमें लगी
पुलिस के मुताबिक आरोपी बदर बुधवार सुबह लोको चौकी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आया था। इसके बाद वह गायब हो गया। नाका पुलिस ने थाने के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। बदर की तलाश में चार टीमें लगी हैं। जीआरपी भी उसकी तलाश कर रही है। लखनऊ पुलिस ने आगरा और संभल पुलिस से भी संपर्क किया है। आरोपी बदर के अयोध्या और प्रयागराज भागने की भी आशंका है।
सीसीटीवी कैमरों में बदर हुआ कैद
हालांकि कानपुर के अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदर कैद हुआ है। उधर, मुख्य आरोपी अरशद के बयान के बाद आगरा की ट्रांस यमुना पुलिस ने तीन दिन में कॉलोनी के 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई है। वसीयत कराने वाले लोगों का भी पता लगा लिया गया है। लेकिन, पुलिस की शुरुआती जांच में किसी तरह का विवाद या धर्मांतरण की बात सामने नहीं आई है।
आरोपी पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर च रहा फरार
टेढ़ी बगिया के इस्लाम नगर निवासी आसमां और उसकी चार बेटियों अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (9) के साथ 31 दिसंबर 2024 की रात लखनऊ के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। हत्या के बाद से ही आरोपी पिता बदरुद्दीन उर्फ बदर फरार है। वहीं, आरोपी बेटे अरशद ने थाने में सरेंडर कर दिया। अरशद हत्या के पीछे कभी पड़ोसियों से विवाद तो कभी जमीन पर कब्जे की कहानी बता रहा है।
कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए
पिता-पुत्र ने अपनी अर्जी और वीडियो में दूसरे धर्म अपनाने और घर में मंदिर बनाने की बात कही थी। इस पर आगरा पुलिस ने 100 से अधिक लोगों के बयान लिए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। कुछ खास हाथ नहीं लगा। एक संदिग्ध युवक जरूर दिखा। ट्रांस यमुना थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अरशद ने पूरी वारदात के जो भी कारण बताए हैं, उनकी जांच की जा रही है। बदर ने अपनी अर्जी में पड़ोसियों से झगड़े का जिक्र किया है। जांच में पता चला है कि 16 और 18 दिसंबर को विवाद हुआ था। लेकिन, यह विवाद इतना बड़ा नहीं था कि इस आधार पर हत्या कर दी जाए। अगर विवाद पड़ोसियों से था तो अपनों को ही क्यों मार डाला? पुलिस ने पड़ोसी आफताब, सलीम, रानू से भी पूछताछ की। विवाद वाले दिन की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।