India News (इंडिया न्यूज़),lucknow massacre: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुए हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस खौफनाक मामले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। हत्याकांड में मारे गए लोगों के शवों को ननिहाय भेजा गया है।
1 जनवरी को लखनऊ होटल में पांच शव मिले थे । यह परिवार आगरा का रहने वाला है। इनका जनपद संभल के सराय तारीन में ननिहाल है । पुलिस ने अरशद के जरिए फोन किया था जिसके बाद मामा और फूफा लखनऊ पहुंचे और उनकी पांचो की डेड बॉडी सुबह 5 लेकर सराय तरीन लाई गई। जहां पर इनका अंतिम संस्कार किया गया, ननिहाल परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल है। ऐसा हत्यारे अरशद ने ऐसा क्यों किया इसको लेकर परिवार में बवाल मचा हुआ है। इसी बीच इस मामले में हत्यारे अरशद के मामा का बयान सामने आया है।
हत्यारे अरशद के मामा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अरशद के मामा जिशान का कहना है हत्यारे अरशद को ऐसी सजा दी जाए जिससे किसी की भी ऐसा करने की हिम्मत ना हो। वहीं बता दें कि, पुलिस ने आरोपी अरधस को तो गिरफ्तार कर ही लिया है लेकिन उसका बाप फरार चल रहा है। मामा ने आरोपी अरशद को फांसी की सजा देने की अपील की है।
अरशद के मामा ने कहा, मेरी बहन ने आज तक कुछ नहीं बताया। वो परेशान थी या नहीं घर में किसी को कुछ नहीं बताया। वो बहुत सीधी थी। उसके बेटे ने ऐसा क्यों किया ये भी हम नहीं जानते। नहीं हम सभी चाहते हैं कि आरोपी अरशद को फांसी की सजा दी जाए। उसने अपनी छोटी-छोटी बहनों को भी जान से मार दिया। सरकार जांच कर दोनों को सजा सख्त से सख्त दे । उन्होंने बताया कि इसमें उनकी बहन आसमा बहन की भाजी आलिया 9 अक्शा16 अल्फिशा 19 रहीमीन 18 जालिम होने दर्दनाक हत्या कर दी।
लखनऊ पुलिस ने इन सभी को पोस्टमार्टम के बाद मामा जिशान को सुपुर्द किया। मामा और फूफा लेकर आज सुबह 5:00 बजे पहुंचे। जहां पर उनका अंतिम संस्कार सराय तारीन किया गया। जनाजे देखकर हर किसी की आंख भर आई। सभी की जुबान पर यही था, या अल्लाह… ये क्या किया।