India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Metro Corridors Expansion: लखनऊ में लगातार मेट्रो नेटवर्क के विस्तार की तैयारी चल रही है। पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद बहुप्रतीक्षित पहले चरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही UP मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने छह नए कॉरिडोर बनाने का प्लान तैयार कर लिया है। इस योजना से इससे पूरे शहर की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। साथ ही, मुंशीपुलिया से जानकीपुरम तक 6.450 किलोमीटर लंबी लाइन का विस्तार किया जाएगा।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे Gautam Adani, ISKCON पंडाल में भंडारा सेवा में शामिल | India News

जल्द शुरू होगा काम

साथ ही IIM से राजाजीपुरम तक 17.16 किलोमीटर, चारबाग से SGPGI तक 8.855 किलोमीटर और इंदिरा नगर से अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम को जोड़ने के लिए 3.480 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर शामिल है। उम्मीद है कि UPMRC इसी साल से इन परियोजनाओं पर काम करना शुरू कर देगी।

6 नए कॉरिडोर बनाने की तैयारी

बता दें कि इन चार मेट्रो कॉरिडोर के अलावा कॉरपोरेशन ने 2 और नए रूट का बनाने का प्लान तैयार किया है। साल 2030 तक इन पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इन दो लाइनों में इकाना स्टेडियम से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक 16.470 किलोमीटर लाइन और सचिवालय से सीजी सिटी साउथ तक 9.246 किलोमीटर कॉरिडोर शामिल है। फेज-1बी में चारबाग से वसंत कुंज तक 11.165 किलोमीटर तक बढ़ाए जाने वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) से मंजूरी का इंतजार है। जल्द ही इसे बोर्ड से हरी झंडी मिल जाएगी। इस कॉरिडोर का 4.286 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और बाकी 6.879 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड बनाया जाएगा।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में योग करते दिखे विदेशी सनातनी | Prayagraj | Sanatan | India News

रोजाना 3 लाख से यात्री सफर सकेंगे सफर

लखनऊ मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 79.976 किलोमीटर हो जाएगी। इससे पूरे शहर की परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी और एक जगह से दूसरी जगह कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मेट्रो अधिकारी के मुताबिक, UPMRC ने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों को मसौदा सौंपा है, जिस पर उनका रुख सकारात्मक है। इन कॉरिडोर के निर्माण से रोजाना 3 लाख से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे।