India News( इंडिया न्यूज़)Lucknow Murder Case: नए साल के मौके पर लखनऊ में सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जहां एक शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अरशद ने अपने पिता के साथ एक वीडियो बनाया। इसमें उसने कहा कि योगी जी, कृपया उन मुसलमानों को मत छोड़िए जिन्होंने हमारी जिंदगी नर्क बना दी है। वे हमारे घरों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम पिछले 13 दिनों से फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। आरोपियों ने हमारी बहनों को बेचने की कोशिश की थी, लेकिन मैंने उन्हें बचाया था। आज वे बहुत मुश्किल में हैं। योगी जी, अगर हमें जीते जी न्याय नहीं मिल सकता तो कम से कम मरने के बाद तो न्याय दिला दीजिए।
वहीं, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में घटना कबूल करते हुए बताया कि उसके पिता आत्महत्या करने के लिए होटल से निकले हैं। वीडियो जारी करते हुए उसने कहा कि मेरा नाम मोहम्मद अरशद है और उसके पूरे परिवार ने कॉलोनी के लोगों से तंग आकर यह कदम उठाया है। उसने कहा कि मैंने अपने हाथों से अपनी मां और बहनों को मारा है। मैंने उनके हाथों की नसें काट ली हैं और गला दबाकर हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि शायद मैं सुबह तक जीवित न मिल पाऊं।
अरशद ने आगे बताया कि कॉलोनी के लोग हमारा मकान हड़पने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने इसे हड़पने के लिए हमें बहुत प्रताड़ित किया, लेकिन जब हमने विरोध किया तो हमारी मदद नहीं की गई। हमारे पास मकान के सभी कागजात थे और हम इसे मंदिर के नाम करने की सोच रहे थे। इसके अलावा हम अपना धर्म परिवर्तन करने को भी तैयार थे। हमने इन लोगों के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उन्होंने थाने वालों को रिश्वत दी और हमारी गुहार नहीं सुनी गई। मुख्य आरोपी रानू उर्फ आफताब अहमद और उसके रिश्तेदारों का एक बड़ा भू-माफिया गिरोह है जो अवैध कारोबार करता है, नकली नोटों का कारोबार करता है और लड़कियों की तस्करी भी करता है। उनका मकसद हमें फंसाकर जेल में डालना था।
इन लोगों ने हमारी बहनों को बेचने की योजना बनाई थी। क्या हमें अपनी बहनों को इस तरह बिकते हुए देखना चाहिए? हम ऐसी स्थिति में थे कि हमें अपनी बहनों की इज्जत बचानी थी। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बात करने वाले लोग हमारी बहनों के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे थे। हम बदायूं के रहने वाले हैं और कॉलोनी के लोग झूठे आरोप लगाकर हमें बांग्लादेशी साबित करने की कोशिश कर रहे थे। बदायूं में हमारी मौसी के पास उनके दादा और परदादा तक के सबूत हैं।
कॉलोनी के इन लोगों के अत्याचारों से तंग आकर हम अपना धर्म परिवर्तन करने की सोच रहे थे, लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की। जब यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचेगा तो आपको पता चलेगा कि कॉलोनी के ये लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं। हमने कई दिन फुटपाथ पर सोकर और ठंड में भटककर बिताए। हम 13 दिनों तक भूखे रहे और आखिरकार हमें यह कदम उठाना पड़ा।
अब हमारी आखिरी उम्मीद योगी जी हैं। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि ये लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और उन्हें जाने देने से पहले उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। योगी जी आप जो कर रहे हैं वह बहुत अच्छा है। हम आपसे मिलना चाहते थे, लेकिन मौका नहीं मिला। अब हमें आपसे न्याय की उम्मीद है। इस प्लॉट को किसी के कब्जे में न जाने दें, कृपया यहां मंदिर बनवा दें। योगी जी आप चाहें तो हमें जला दें या दफना दें, लेकिन हमारी बहनों को न्याय दिलाएं। इन गेस्ट हाउस मालिकों की कोई गलती नहीं है, हमें उनकी मदद से यह कदम उठाना पड़ा।
India News (इंडिया न्यूज), Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहलाने…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड के पाटन थाना…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी दलों…
हाल के कुछ समय में तालिबानी सरकार ने भारत के साथ संपर्क स्थापित किया है।
Sambhal Police Station: संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी जमीन पर सत्यव्रत…
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Mass murder: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में शामिल आरोपी पिता बदरुद्दीन अभी…