India News UP(इंडिया न्यूज) Lucknow News: बिना अवकाश स्वीकृत कराए अस्पताल छोड़कर अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं अनुपस्थित चिकित्सकों की सूची न भेजने वाले मुख्य चिकित्साधिकारियों व अधीक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने के मामले पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से शिकायतें मिल रही हैं कि कई चिकित्साधिकारी अपने सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराए बिना ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हैं।

इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इतना ही नहीं संबंधित मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य अधीक्षक/अधीक्षक/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षक भी अनुपस्थित चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति नहीं करते हैं। विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अस्पताल सेवाएं बदहाल हो रही हैं। कई अस्पताल लगभग हर दिन बंद रहते हैं।

छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड में लाकर गांजा बेचने वाला तस्कर का पर्दाफाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सर्दियों में रात को सोने से पहले खा लें एक चम्मच ये मीठी चीज, बड़ी से बड़ी 5 दिक्कतें होंगी दूर