India News,(इंडिया न्यूज), Lucknow News : उत्तर प्रदेश में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने महिला वोट बैंक को अपने पाले में करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए बीजेपी नारी शक्ति वंदन अधिनियम का सहारा लेगी। महिलाओं के बीच यह बात बताई जाएगी कि मोदी सरकार की ओर से पास किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब उन्हें भी लीडर बनने का मौका दे सकता है।
इसके साथ ही बीजेपी ने हर क्लास की महिलाओं के बीच नई लीडरशिप तलाशने का भी फैसला किया है। यह जिम्मा बीजेपी महिला मोर्चा को दिया गया है। महिला मोर्चा रेहड़ी चलाने वाली से लेकर ‘स्मार्ट‘ महिलाओं और ‘ट्रांसजेंडर’ के बीच पहुंचकर उन्हें बिल के फायदे बताकर यह बताएगा कि वह भी लीडर बन सकती हैं। यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।
बीजेपी ने इसके लिए महिला मोर्चा के नेताओं की एक टीम बनाई है। यह टीम हर जिले में पहुंच रही है।
इसमें महिलाओं को बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने यह बिल पास किया है। इस बिल के पास होने के बाद बताया जाएगा कि कोई भी महिला अब जनप्रतिनिधि बन सकती है। इसके लिए अलग-अलग वर्ग की महिलाओं के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए महिला मोर्चा अभियान चलाएगा। इन अभियानों में महिलाओं के अलग-अलग वर्ग को साधने की तैयारी की गई है।
इसके लिए महिला मोर्चा ने अपनी पूरी टीम लगाई है। स्मार्ट महिला सम्मेलन का जिम्मा डॉ. रश्मि रावल को बनाया गया है। वह बताती हैं कि स्मार्ट महिलाओं के दायरे में प्रबुद्ध वर्ग को शामिल किया गया है। इनमें आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, वकील, इंजिनियर महिलाएं शामिल हैं। वह कहती हैं कि इन महिलाओं के बीच इसलिए पहुंच रहे हैं ताकि शहरी महिलाओं को वोट देने के लिए जागरुक किया जा सके।
इस अभियान में हास्टल में रहने वाली महिलाओं, महिला खिलाड़ियों के साथ ट्रांसजेंडर वर्ग से भी संपर्क किया जा रहा है। महिला मोर्चा की टीम स्कूल-कालेजों और यूनिवर्सिटीज में जाएगी। वहां पढ़ने वाली छात्राओं के बीच बिल की फायदे के साथ नई लीडरशिप तैयार करने पर काम करेगी। 18 साल की युवतियां नई वोटर बनने की ओर हैं, उन्हें बीजेपी से भी जोड़ा जाएगा।
इसके साथ ही स्पोर्टस कालेज और स्टेडियम में जाकर युवतियों से पीएम मोदी को चिट्टठी लिखाई जाएगी। इसमें महिलाओं को आरक्षण देने के लिए बिल पास करने के लिए धन्यवाद दिया जाएगा। बीजेपी का महिला मोर्चा इसके लिए हर जिले में धन्यवाद मोदी सम्मेलन कराने जा रहा है। इस सम्मेलन में मोदी सरकार की महिलाओं के लिए किए गए काम भी बताए जाएंगे।
बीजेपी ने इससे पहले लखपति दीदी सम्मेलन भी कराया था। इसमें भी पूरे प्रदेश में महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री आवास पाकर लखपति दीदी बनने वाली महिलाओं के बीच यह सम्मेलन किए थे। बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य बताती हैं कि बीजेपी ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं का जीवन बदल दिया है।
गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास दिया गया तो उन्हें शौचालय, उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन दिया गया और बिजली कनेक्शन भी दिलाया गया। सरकार ने उन्हें अब स्वयं सहायता समूह के जरिए रोजगार देने की तैयारी की है। वह कहती हैं कि सभी महिलाएं अब पोस्ट कार्ड लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगी।
बीजेपी महिलाओं पर फोकस इसलिए कर रही है क्योंकि उनकी नजर महिला वोटर्स पर है। बीजेपी का दावा है कि बीजेपी सरकार ने महिलाओं के काफी सारे काम किए हैं। प्रधानमंत्री आवास और उज्ज्वला जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वालों में भी सबसे ज्यादा महिलाएं ही हैं। इसलिए महिलाओं के बीच बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ी है।
बीजेपी यह भी मानती है कि उसे जीत दिलाने के पीछे महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव सीडीसीएस संस्था के एक सर्वे का हवाला देते हुए बीजेपी नेता कहते हैं कि इस चुनाव में पता चला था कि भाजपा को वोट देने वालों में महिलाओं की संख्या बढ़ी है। एक वजह यह भी है कि बीजेपी अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए किसी भी वर्ग को छोड़ना नहीं चाहती है, इसलिए महिलाओं पर अलग से फोकस किया जा रहा है।
ये भी पढ़े
Terror Attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम इलाके में आतंकियों ने वाहनों…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों की आधिकारिक घोषणा से पहले ही…
Viral News Of Jhunjhun: यह घटना बगड़ इलाके के एक निराश्रित गृह में रहने वाले…
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय