India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर खुलने से बच्चों से जुड़ी हर गंभीर बीमारी का इलाज राजधानी में हो सकेगा। दो चरणों में बनने वाले इस सेंटर का पहला चरण 18 महीने में पूरा हो जाएगा। कैबिनेट ने पहले चरण के लिए 199.10 करोड़ रुपये मंजूर किए है।
अडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की जरूरत
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. डॉ. आरके धीमान ने बताया कि प्रदेश में 40% आबादी 0-18 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों की है। उनके बेहतर इलाज के लिए अडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर की जरूरत महसूस की जा रही थी। इससे जुड़े प्रस्ताव को शासन ने स्वीकार कर लिया है। सेंटर में 21 विभाग 6 यूनिट होंगी। पहले फेज में 310 बेड स्थापित होंगे, जिसमें 163 बेड नॉर्मल, 54 बेड आईसीयू, 28 बेड एचडीयू, 20 बेड आइसोलेशन और 45 बेड प्राइवेट के होंगे। दूसरे फेज में 265 बेड और बढ़ाए जाएंगे, जिसमें 158 नार्मल बेड, 13 आईसीयू बेड, 10 एचडीयू बेड, 21 आईसोलेशन बेड और 63 प्राइवेट बेड होंगे।
ये भी पढ़े
- Viral News: अधिक व्यूज के लिए महिला टीचर ने गले में लपेटा सांप, प्रधानाध्यापक को मिला नोटिस
- Bangladesh Train Fire: बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के बीच उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग, 4 की मौत