India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास 50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बीच सड़क पर एक्सयूवी कार पर बर्थडे पार्टी मनाने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में अफसरों की फटकार के बाद मड़ियांव पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद मड़ियांव थाने के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने वायरल वीडियो के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 223, 126 (2) और 280 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस बर्थडे पार्टी में शामिल होते नजर आए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शमशेर अंसारी और सुमित सैनी हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर हंगामा करने वाले राधेवेंद्र सिंह उर्फ राघव का जन्मदिन था। इस बर्थडे पार्टी के दौरान सड़कों पर खूब हंगामा मचाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने बर्थडे बॉय राघवेंद्र उर्फ राघव सिंह, शमशेर अंसारी, सुमित सैनी और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
बता दें कि 12/13 जनवरी की रात मड़ियांव थाने के पास बर्थडे पार्टी में हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में करीब 50 काली कारों में सवार एक रसूखदार युवक की बर्थडे पार्टी में हंगामा किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों लोग कारों की छत पर चढ़कर डांस कर रहे थे और पटाखे फोड़ रहे थे और तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे थे। जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की गई।
India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: वाराणसी में आज का दिन अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक है।…
India News (इंडिया न्यूज),Big Step of Yogi Government: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने काशी…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर खूपी गांव के…
India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…
India News (इंडिया न्यूज),Viral Girl in Black Saree: दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: धमतरी जिले के घोटगांव में उस वक्त हड़कंप मच…