India News (इंडिया न्यूज़), Arun Kumar Chaturvedi,Lucknow News: लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में दो दिन पहले 16 अगस्त को युवक उपेंद्र की शव खेत में बने झोपड़ी में फांसी के फंदे से लटकता मिला था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला घोटकर हत्या की पुष्टि डॉक्टर ने की, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित भाई संजय द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों पर हत्या समेत एसटी/ एससी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जिसमें पूर्व प्रधान व उनके भाई शामिल है।
पहले हत्या फिर लटकाया
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव के युवक उपेन्द्र निर्मल (25वर्ष) का शव बीते बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में बनी झोपड़ी में लगी बल्ली में रस्सी के सहारे लटका मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था, मृतक के बड़े भाई सजंय समेत परिजनो ने पूर्व प्रधान राजकपूर साहू व उनके भाई अरूण साहू, पुष्पेन्द्र, प्राचुल, गनेश यादव व उनके बेटो सोनू व पिंटू पर भाई की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाये जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर भी दी थी।
भारी पुलिस फोर्स व पीएसी बल तैनात
गुरूवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक उपेन्द्र का शव जबरौली गांव घर स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया, परिजनो द्वारा हगांमा किये जाने की आंशका के चलते इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य भारी पुलिस फोर्स व पीएसी बल के साथ मौके पर मुश्तैद रहे, हालाकि परिजनो ने बिना कोई हंगामा किये मृतक के शव का चुपचाप अन्तिम संस्कार किया, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली, सुरक्षा की दृष्टि से गांव में एक प्लाटून पीएसी बल तैनात किया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोट में डाक्टरो ने युवक की गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि करते हुये जांच के लिये विसरा प्रिजर्व किया हैं।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पोस्टमार्टम रिपोट में मौत का कारण दम घुटना आया है और जांच के लिये विसरा प्रिजर्व किया गया है, मृतक के भाई की तहरीर पर सात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जांच की जा रही है आगे की जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े-
- आज बेंगलुरु में साल का दूसरा ज़ीरो शैडो डे, जानें कैसे और कब होता है यह दुर्लभ संयोग
- पहाड़ों पर बारिश-बाढ़ और भूस्खलन, नदियों में उफान, लोगों में दहशत का माहौल, जानें क्या है प्रदेश का हाल