India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: राजधानी लखनऊ में आज से नो हेलमेट नो फ्यूल पॉलिसी सख्ती से लागू कर दी है। राजधानी लखनऊ में भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया गया । सड़क दुर्घटना में ज्यादातर लोगों को सर में चोट लगने से उनकी मौत हो जाती है जिसको देखते हुए सरकार ने इसको लेकर पहले ही आदेश जारी कर दिया था। दो पहिया वाहन चालक और सहयात्री को भी हेलमेट लगाना जरूरी होगा। तभी पेट्रोल पंप पर उन्हें पेट्रोल मिल सकेगा। जो आज से सभी पेट्रोल पंपों पर कड़ाई से लागू कर दिया गया है।
इंडिया न्यूज़ संवाददाता जय शुक्ला ने लिया पेट्रोल पंप से जायजा
इसको लेकर इंडिया न्यूज़ संवाददाता जय शुक्ला ने राजधानी लखनऊ के NH 30 पर बने पेट्रोल पंप से जायजा लिया। यहां के लोगों ने बताया कैसे इसका पालन किया जा रहा है। साथ ही लोगों को इस नियम का पालन करने के लिए यहां की जनता से अनुरोध किया।
जिला प्रशासन ने उठाया था बड़ा कदम
लखनऊ में सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए जिला प्रशासन ने कल बड़ा कदम उठाया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2025 से “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नीति लागू करने के आदेश दिए गए। इस नीति के तहत बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों और सवारियों को पेट्रोल पंपों से पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। सड़क हादसों में होने वाली मौतों को कम करने और हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
पेट्रोल पंप संचालकों को भी दिए थे निर्देश
सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश दिए गए कि वे 7 दिन के अंदर अपने पंप परिसर में बड़े होर्डिंग्स लगाएं। इन होर्डिंग्स पर साफ लिखा होगा कि 26 जनवरी 2025 से बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिसका असर लखनऊ में देखने को मिला। पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहने चाहिए ताकि किसी विवाद की स्थिति में फुटेज का इस्तेमाल किया जा सके।