India News ( इंडिया न्यूज़ ), Lucknow News:यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस इंस्पेकटर की गोली मारकर हत्या कर दी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं।

इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में (PAC) में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की गई हैं। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह देर रात 2:30 पर अपने रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे। घर के बाहर कार खड़ी करके पत्नी व बेटी के साथ जैसे ही वह उतरे, उसी दौरान एक बदमाश ने उपर फायरिग शुरू कर दी।

मौके से फरार

बदमाशो ने इंस्पेक्टर को कई ताबड़ तोड़ गोलियां मारीं और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:-