India News(इंडिया न्यूज़), Abhishek singh, Lucknow News: माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी के सबसे ख़तरनाक शूटर संजीव माहेश्वरी जीवा की लखनऊ में कोर्ट परिसर में हुई हत्या के मामले की जाँच करने के लिए सरकार द्वारा गठित की गयी sit ने अपनी प्रगति रिपोर्ट शासन को दे दी है। लेकिन रिपोर्ट में आए तथ्यों ने बदन सिंह बद्दो को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
SIT ने सौंपी रिपोर्ट
SIT ने अपनी प्रगति रिपोर्ट शासन को दे दी है। कैसे उसने संजीव माहेश्वरी जीवा को रास्ते से हटाने के लिए पूरी साज़िश रची, और विजय यादव को 50 लाख रुपये की सुपारी दे दी, जिसके बाद उसने कोर्ट में संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या करने की पूरी प्लानिंग और मददगार भी मुहैया कराये, अब UP पुलिस पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया डॉन बदन सिंह बद्दो को क़ानूनी दायरे में घेरने की तैयारी में जुटी है।
माफिया बदन सिंह के खिलाफ वारंट जारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ जल्द ही फ़रार माफिया बदन सिंह बद्दो के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट भी जारी किया जाएँगे जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी को लेकर केंद्र की ऐजेंसियो से भी मदत भी माँगी जायेगी है । पुलिस की विवेचना जिस दिशा में हुई उसकी बात करे तो लखनऊ पुलिस ने दो सितम्बर को घटना के वक़्थ रंगे हँथो पकड़े जाने वाले शूटर विजय यादव के ख़िलाफ़ चार्जशीट कोर्ट में लगाई थी
आरोपी विजय यादव से हुई पूछताछ
घटना को अंजाम देने के आरोपी विजय यादव से रिमांड में लेकर पूछ ताछ हुई जिसमें अलग अलग पहलुओ पर पुलिस और sit ने जाँच की जाँच में सामने आया की संजीव माहेश्वरी जीवा लम्बे समय से जेल में रह कर प्रदेश भर की जेलों में छोटे मोटे मामलों में जेल में सज़ा काट रहे या फिर काट चुके कम उम्र के युवकों को एक फ़ौज तैयार कर रहे थे जिसे गैंग वार की स्थिति में इस्तेमाल में लाया जायेगा ये सारी बाते शुरू हुई थीं
बदन सिंह बद्दो ने सची साजिश
पश्चिम उत्तर प्रदेश में चल रही संजीव जीवा और बदन सिंह बद्दो के बीच रही वर्चस्व की लड़ाई से ख़ास तौर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश को लेकर बदन सिंह बद्दो को इस बात की अंदरूनी जानकारियां मिल रही थी की कभी भी हमला हो सकता है लिहाज़ा संजीव जीवा जब तक ज़िंदा रहेगा तब तक ये ख़तरा बना रहेगा लिहाज़ा बद्दो ने जीवा के क़त्ल की पूरी साज़िश रची और 50 लाख रुपय देकर विजय यादव को हत्या करने के लिए तैयार किया।
फरार बद्दो पर 5 लाख का इनाम
पुलिस ने बद्दो को जीवा की हत्या के मामले में षड्यंत्र कर्ता के रूप में चार्ज शित और sit की रिपोर्ट में दर्शाया गया है जिसके बाद बदन सिंह बद्दो जो 2019 से फ़रार है और जिसपर पहले से ही कई मामले दर्ज है जिसके चलते उसपर 5 लाख का ईनाम रखा गाय है, अब उसको गिरफ़्त में लेने के लिए जहाँ sit की टीम स्पेशल recommendation लेटर लिख रही थी।
बद्दो की लास्ट लोकेशन Australia
पुलिस सूत्रों की माने तो बदन सिंह बद्दो लम्बे समय से पुलिस की गिरफ़्त से आज़ाद है और उसकी लास्ट लोकेशन ऐजेंसियो की तरफ़ से मिली जानकारी के मुताबिक़ Australia बताई जा रही है और अब उसको लेकर sit की टीम दिल्ली की स्पेशल ऐजेंसियो से सम्पर्क करेगी और उसके बारे में जानकारी हासिल करेगी। बद्दो के क़रीबियों पर भी इस मामले को लेकर शिकंजा कसा जा रहा है और up पुलिस अब बदन सिंह बद्दो की क़ानूनी घेराबंदी करने में जुटी है।
Also Read
- Nijjar Killing: कनाडा ने शक के आधार पर भारतीय अधिकारियों की कराई कॉल रिकॉर्डिंग
- India-Canada Tension: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा को सुनाई खरी- खोंटी, कनाडा बना आतंकियों का पनाहघर
- UNGA: चीन की नई चाल, ताइवान पर दोबारा ठोका दावा, कहा अविभाज्य हिस्सा