उत्तर प्रदेश

Lucknow News: पिस्तौल के साथ छात्र ने किया खुद को कमरे में कैद, जानें फिर पुलिस का ये कदम

India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow News: यूपी के लखनऊ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर खुद को कमरे में कैद कर लिया। इस दौरान उसने दो से तीन राउंड फायरिंग भी की। घटना के बाद माता-पिता के डर से उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने छात्र को सुरक्षित बाहर निकाला।

Read More: Bus Accident: नेपाल में हुए बस हादसे के बाद महाराजगंज के SDM पहुंचेंगे नेपाल

मां-बाप से नाराज था छात्र

मामला तब शुरू हुआ जब छात्र स्कूल से घर लौटने के बाद करीब 3 बजे इस हरकत को अंजाम दिया। मां-बाप से नाराज होकर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और फायरिंग कर दी। परिजन काफी डर गए थे जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया, जिसने स्थिति को संभालने के लिए काउंसलिंग का सहारा लिया। पुलिस के अनुसार, छात्र मानसिक तनाव से जूझ रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने कही काउंसलिंग की बात

छात्र की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की व्यवस्था की है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों की मानसिक स्थिति का ख्याल रखना जरूरी है, और समय पर काउंसलिंग से बड़े हादसे टाले जा सकते हैं। मामला अब पुलिस की निगरानी में है और छात्र के परिवार को भी उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

Read More: Gulabchand Kataria: ICU में भर्ती हुए पंजाब के गवर्नर, इलाज के बाद मिलीं छुट्टीं

Anjali Singh

Recent Posts

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

4 hours ago