India News UP(इंडिया न्यूज),Lucknow News: पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी को जेल से रिहा कर दिया गया है। वो सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। हाईकोर्ट से जमानत मिलते ही सुंदर भाटी वाराणसी से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा। हालांकि, जेल से रिहा होने के बाद भी पश्चिम यूपी की एसटीएफ टीम सुंदर भाटी पर नजर बनाए हुए हैं।
कई आपराधिक मामले दर्ज
बता दे कि गैंगस्टर सुंदर भाटी पर हत्या, रंगदारी, मारपीट, लूट, हत्या का प्रयास समेत 60 से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। एक जमाने में पश्चिमी यूपी के सबसे खतरनाक नाम सुंदर भाटी था। यूपी पुलिस से लेकर दिल्ली और हरियाणा के लिए सुंदर भाटी एक बड़ी चुनौती थी। ग्रेटर नोएडा के गंगोला का रहने वाला सुंदर भाटी कभी गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के गैंगस्टर सतवीर गुर्जर का खास हुआ करता था बता दें कि प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सनी सिंह भी गैंगस्टर सुंदर भाटी का करीबी बताया गया था।
Diwali 2024: सजने लगा है दियों का बाजार! बारिश के मौसम ने कुम्हारों की बढ़ाई दिक्कत
सुंदर भाटी के नेटवर्क के माध्यम से पिस्तौलों आपूर्ति
तब माफिया सरगना अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस लाइन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को तीन युवकों ने अंजाम दिया, जिन्होंने खुद को पत्रकार बताया, पुलिस दस्ते के पास पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस दौरान करीब 18 गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोलियां अतीक अहमद को लगीं। माना जाता है कि अतीक और अशरफ की हत्या के लिए सन्नी सिंह पर जिस विदेशी झिगन पिस्तौल और अन्य शूटरों को मिली पिस्तौलों की आपूर्ति की गई थी, वह सुंदर भाटी के नेटवर्क के माध्यम से की गई थी।
UP News: बिजली चोरी केस में बुरे फंसे ये सपा नेता, लगा 54 लाख का जुर्माना