India News UP(इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ के PGI इलाके मे रहने वाले रिटायर्ड जज की बेटी की बुधवार को अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गयी। पिता ने दामाद पर रुपये के लालच में बेंटी को धक्का देकर बिल्डिंग से गिराने यानी की हत्या का बड़ा आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी दामाद पर देर रात हत्या का केस दर्ज करके तफ्तीश कर रही है।
शव ग्राउंड फ्लोर पर पड़ा मिला
बता दें कि गोमती नगर के विशेष खंड निवासी रिटायर्ड जज शारदा प्रसाद तिवारी ने अपनी बेटी 42 साल प्रीती तिवारी की शादी नवंबर 2012 मे PNBमे कार्यरत लॉ ऑफिसर रविंद्र कुमार द्विवेदी से की थी। प्रीती के 2 बेटे है। प्रीती मौजूदा समय मे PGI के वृन्दावन स्तिथि अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट की 4वीं मंज़िल पर बने फ्लैट नंबर 404 मे रह रही थी। शारदा प्रसाद तिवारी के अनुसार बुधवार शांम उनको पोते और अपार्टमेंट के गार्ड को जानकारी मिली की प्रीती की 10वी मंज़िल से गिरकर मृत्यु हो चुकी है।
हत्या का बड़ा आरोप लगाया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूचना पर पहुंची PGI थाने की पुलिस ने फोरेंसिक की फील्ड यूनिट एक्सपर्ट को बुलवाया और जांच कराने के बाद शव को मर्चरी भेज दिया। शारदा प्रसाद ने दामाद पर बेटी को 10वी मंज़िल से फेंककर हत्या का बड़ा आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्वी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त पंकज सिंह ने बताया कि शाम को 5.30 पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी, मौके पर पुलिस गई. वहीं मृतका के पिता शारदा प्रसाद की तहरीर पर दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके अपार्टमेंट की CCTV फुटेज खंगालने का काम किया जा रहा है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई होगी।