Lucknow News: क्रिसमस और नए साल के मौके पर हर तरफ पार्टी का माहौल रहता है। लोग देर रात तक इसे सेलिब्रेट करते हैं। क्रिसमस वीक में कई तरह के आयोजन किए जाते हैं। जिसे देखते हुए 5 जनवरी तक कमिश्नरेट क्षेत्र में धारा 144 बढ़ा दी गई है। मंगलवार को यह आदेश संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था ने जारी किया है।
5 जनवरी तक बढ़ाई गई धारा 144
जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने इसे लेकर कहा है कि क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर कई बड़े आयोजन किए जाते हैं। इसके साथ ही इस महीने गुरु गोविंद सिंह की जयंती भी है। इसके अलावा कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित होनी है। जिसे ध्यान में रखते हुए 5 जनवरी तक के लिए धारा 144 बढ़ाई गई है।
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इसके साथ ही निषेधाज्ञा के दौरान जुलूस और रैली जैसी गतिविधियों के लिए पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी। सार्वजनिक जगह पर 5 या फिर इससे ज्यादा व्यक्ति एक साथ इकट्ठा नहीं होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित करके उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: प्रकाश जावड़ेकर ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात, बोले- देश को सुशासन देने के कारण किए जा रहे पसंद