India News(इंडिया न्यूज़), Lucknow Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मासूम बच्चा खतरनाक सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है। इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है और लोग इसे देखकर दंग हैं।

सांप को खिलौना समझकर बच्चा पकड़ लेता है

जानकारी के अनुसार ये वीडियो लखनऊ का है जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा कुर्सी पर बैठा हुआ है और उसके पास एक जहरीला सांप भी मौजूद है। बच्चा सांप को खिलौना समझकर बच्चा उसे पकड़ लेता है। हालांकि, जैसे ही सांप हिलना शुरू करता है, बच्चा चौंक जाता है। उसे एहसास होता है कि यह कोई साधारण खिलौना नहीं, बल्कि असली सांप है। इसके बावजूद, बच्चा भागने के बजाय साहस दिखाते हुए सांप को कुर्सी से नीचे उतारने की कोशिश करता है।

होली के जश्न से पहले गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा अलीगढ़, सहरी से पहले युवक को बेरहमी से दी मौत; खौफनाक मंजर CCTV में कैद

सामने आया वीडियो?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘vivek_choudhary_snake_saver’ नामक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बच्चा सांप को नीचे उतारने की कोशिश करता है, वहां एक व्यक्ति पहुंचता है और सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लेता है। वीडियो में बच्चे की मासूमियत और साहस दोनों ही नजर आते हैं।

लोगों के आ रहे हैं जमकर रिएक्शन

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और इसके कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने अपनी चिंता और हैरानी जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा, “बच्चे को नहीं पता कि ये क्या है। अगर असली सांप होता और उसने काट लिया होता तो जान का खतरा हो सकता था।” वहीं, दूसरे ने कहा, “इतना खतरनाक वीडियो मत बनाया करो, बच्चों की जान से मत खेलो।” कुछ लोगों ने इसे साहसी बताया, तो कुछ ने इसे जोखिम भरा बताया।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे Yuzvendra Chahal ने विदेशी टीम का थामा हाथ, लंबे समय से किया जा रहा था इग्नोर