India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ आयोजन को लेकर शासन प्रशासन की तरफ से बेड़े स्तर पर तैयारी का जा रही है। इसी को ध्यान नमें रखते हुए प्रयागराज के बाद वारणसी में भी रेलवे और पुलिस प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ीयों में नॉनवेज खाने की बिक्री और बनाने पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
स्टेशन डायरेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महांकुभ के लिए आवागमन करने वाले श्रद्धालु काशी भी पहुंचेंगे। इसी दौरान रेलवे विभाग की तरफ से इस धार्मिक यात्रा और आयोजन में सहयोग करने के लिए ये फैसला लिया गया है। आयोजन की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के सभी रेलवे स्टेशनों पर स्थित कैंटीन, दुकान, खोने पीने की जगह पर नॉनवेज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
इसके अलावा प्रयागराज कुंभ को ध्यान में रखते हुए वाराणसी से रवाना होने वाली किसी भी ट्रेन में नॉनवेज नहीं पकाया जाएगा। वाराणसी रेल विभाग की ओर से स्टेशनों और ट्रेनों में बनने वाले खाने के सैंपल भी एकत्र किए जा रहे हैं। वाराणसी के रेल विभाग का साफ कहना है कि पहले भी नॉनवेज खाना नहीं पकाया जाता था। लेकिन महाकुंभ के दौरान इन इलाकों में खास तौर पर नॉनवेज खाना पकाने और बेचने पर रोक रहेगी।
Yogi की नगरी पहुंचे विदेशी श्रद्धालु; जमकर की तारीफ, महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
महाकुंभ आयोजन को देखते हुए वाराणसी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के ठीक पास एक वेटिंग एरिया बनाया गया है, जहां प्रयागराज महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी, जिसमें चार्जिंग, प्राथमिक उपचार, टिकट-बुकिंग से जुड़ी जानकारी उपलब्ध रहेगी। वाराणसी जिला प्रशासन ने महाकुंभ आयोजन के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्थलों का निरीक्षण भी किया है।
Pakistan Viral Video: पाकिस्तान के पंजाब में शादी के जुलूस के दौरान 5 करोड़ से…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: ओड़िसा से तस्करी कर यूपी 1 क्विंटल गांजा ले जा रहे…
India Bangladesh Border Fencing: बांग्लादेश ने भारत पर पांच जगहों पर दोनों देशों की सीमा…
India News (इंडिया न्यूज), afzal ansari on cm yogi: सपा सांसद अफजाल अंसारी ने सीएम…
सेना प्रमुख ने कहा, आईबी सेक्टर से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं हाल के महीनों…
5 Bad Foods For Liver: शराब का नंबर तो है कोसो दूर! लिवर के लिए ये…