India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आज 37वें दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 10 बजे तक 53.24 लाख श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में स्नान किया। संगम पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। माना जा रहा है कि आज भी महाकुंभ में एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान करने आ सकते हैं। महाकुंभ क्षेत्र में नियमों में भी बदलाव हुए हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते शहरों में कई जगहों पर जाम लग रहा है।
महाकुंभ क्षेत्र में कई नए नियम भी लागू
साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पिछले चार दिनों से लगातार उमड़ रही भारी भीड़ के चलते महाकुंभ क्षेत्र और रेलवे स्टेशनों पर इमरजेंसी प्लान लागू करना पड़ा है। रेलवे ने भारी भीड़ के चलते विभागीय प्रोटोकॉल को पूरी तरह खत्म कर दिया है। किसी भी अधिकारी को फिलहाल कोई प्रोटोकॉल नहीं दिया जा रहा है। साथ ही रेलवे ने अपने गेस्ट हाउस की बुकिंग भी बंद कर दी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र में कई नए नियम भी लागू किए गए हैं।
वीआईपी के साथ अधिकतम 7 से 8 लोग ही जा सकेंगे
अब वीआईपी के साथ अधिकतम 7 से 8 लोग ही जा सकेंगे। वीआईपी के साथ इससे ज्यादा लोगों को जाने की इजाजत नहीं होगी। कुछ वीआईपी के साथ पहले 30 से 40 लोग होते थे। इसे देखते हुए अब वीआईपी के साथ महाकुंभ क्षेत्र में 7 से 8 लोग ही जा सकेंगे। प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन को रविवार और सोमवार की रात कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। श्रद्धालुओं को अभी भी खुसरो बाग के होल्डिंग एरिया में रोककर ही स्टेशन में प्रवेश दिया जा रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन जगह-जगह अलर्ट है। ट्रैफिक पुलिस भी सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनाए हुए है। महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हो रही है। श्रद्धालु बस, ट्रेन और निजी वाहनों से महाकुंभ में आ रहे हैं।