India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी और खुफिया इनपुट्स ने सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारियों की दिल्ली में हुई बैठक में तय किया गया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ के दौरान चलने वाली सभी ट्रेनों की सघन जांच की जाएगी।
राजधानी दिल्ली, प्रयागराज, लखनऊ और यूपी के अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा स्टेशन परिसरों और ट्रेनों की जांच की जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के साथ यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है।
महाकुंभ की सुरक्षा के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग और अनलोडिंग पर 10 जनवरी से 1 मार्च तक रोक लगा दी गई है। केवल बोनाफाइड लगेज, समाचार पत्र और जरूरी सामान की अनुमति होगी। यह कदम पार्सल के जरिए किसी साजिश को नाकाम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इस दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई। बैठक में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान सहित कई राज्यों के पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। प्रयागराज जाने वाली हर ट्रेन और स्टेशन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है, ताकि किसी भी तरह के आतंकी मंसूबों को नाकाम किया जा सके।
काफिले के लिए 3 गाड़ी, जमानत राशि 10 हजार…, नामांकन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी, जानिए पूरी जानकारी
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: “महाकुंभ का महामंच” 2025 के कार्यक्रम…
Facts About Badrinath Dham: बद्रीनाथ में क्यों कभी नहीं गरजती बिजली, ना ही भौंक सकता…
Ravichandran Ashwin Statement: अश्विन ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं बल्कि आधिकारिक भाषा…
India News (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में शुक्रवार को…
India News (इंडिया न्यूज), IPS Ilma Afroj: हिमाचल प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका…
इस भयानक आग की वजह से 3 दिन में 28 हजार एकड़ इलाका जलकर राख…