India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: झांसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात भगदड़ मच गई। झांसी-प्रयागराज रिंग रेल पर चढ़ने के लिए यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। ऐसे में कोई ट्रैक पर गिर गया तो कोई प्लेटफार्म पर। हालात ऐसे हो गए कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि चालक ने सही समय पर ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
महाकुंभ को लेकर जीआरपी और आरपीएफ अफसरों ने कागजों में सारी व्यवस्थाएं कर रखी थीं, लेकिन घटना के वक्त आरपीएफ और जीआरपी के जवान गायब थे। इससे भगदड़ मच गई। रिंग रेल सफाई के लिए जा रही थी, एक महिला ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ी और प्लेटफार्म पर गिर गई। महाकुंभ के लिए रेलवे ने झांसी से प्रयागराज के बीच रिंग रेल शुरू की है। सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे रिंग रेल प्रयागराज से उरई होते हुए झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पहुंची।
गलतफहमी के चलते ऐसे हालात पैदा हो गए कि यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगे। पहले चढ़ने के लिए भगदड़ मच गई। भगदड़ इतनी ज्यादा थी कि कोई प्लेटफॉर्म पर तो कोई ट्रैक पर गिर गया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। यात्री एक-दूसरे को बचाने की जद्दोजहद करते नजर आए।
IMD ने जारी किया Alert! MP में आज रात बदलेगा मौसम, आने वाले 6 दिनों तक नहीं मिलने वाली ठंड से राहत
जब भगदड़ मची, उस समय प्लेटफॉर्म पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। इससे यात्री परेशान दिखे। ड्राइवर ने सही समय पर ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन रुकने के बाद उसने यात्रियों को समझाकर ट्रेन में चढ़ाया। इस घटना ने स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। घटना के समय पुलिसकर्मियों की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मकर संक्रांति के…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंग महोत्सव में…
German Companies private detectives: किसी भी कंपनी में काम करने के अपने नियम और कानून…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जालौर जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ…
Mahila Naga Sadhu Mahakumbh 2025: प्रयागराज का महाकुंभ मेला धार्मिक आस्था का एक अद्भुत संगम…
Russia Ukraine War : युद्ध में रूसी पक्ष की ओर से लड़ रहे एक भारतीय…