तीसरे अमृत स्नान को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, की गई इन फोर्स की तैनाती
Maha Kumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर और सतर्क हो गया है। ऐसी घटना को दोबारा होने से रोकने के लिए मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं में बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत अब सभी प्रवेश मार्गों पर सिविल पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात रहेंगे।
मीडिया के मुताबिक, श्रद्धालुओं के स्नान के बाद आने और जाने के लिए एक ही रूट की व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में बैरिकेडिंग को और मजबूत किया जाएगा। भीड़ एक जगह इकट्ठा न हो इसके लिए डायवर्जन किया गया है।
बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान कब ?
मौनी अमावस्या के बाद बसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान 3 फरवरी को है। इस मौके पर भी बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है। जिसे देखते हुए मेला प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है। महाकुंभ मेला शुरू होने से लेकर संगम तक काली मार्ग तय किया गया है। श्रद्धालु इसी रूट से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे और त्रिवेणी मार्ग से मेला क्षेत्र से बाहर आएंगे।
श्रद्धालुओं के लिए सिर्फ एक रूट बनाया गया था। शहर के बांगर धर्मशाला, जीटी जवाहर और अलोपीबाग से श्रद्धालुओं को काली मार्ग भेजा जा रहा था। भगदड़ वाले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ काली मार्ग से निकलकर जहां भी कट मिला, वहीं से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने लगी, जिससे अमृत स्नान से पहले ही सभी रास्तों से श्रद्धालु आने लगे, जिससे संगम नोज पर दबाव बढ़ गया और बैरिकेडिंग टूट गई। जिसके बाद ऐसी भगदड़ मची कि 30 लोगों की जान चली गई।
बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए अब मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्गों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही काली और त्रिवेणी मार्ग के अलावा संगम क्षेत्र में भी बैरिकेडिंग कर रास्तों को वन-वे किया जा रहा है। ताकि श्रद्धालुओं को आसानी हो और कहीं टकराव न हो। मेला प्रशासन ने बताया कि झूंसी, फाफामऊ और नैनी की ओर स्नान घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
मेला क्षेत्र में सुचारू और सुरक्षित यातायात के लिए अतिरिक्त सिविल और टैरिफ कर्मियों की तैनाती की जा रही है, खासकर ऐसे मार्गों पर जहां श्रद्धालुओं को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कत हो सकती है। जगह-जगह श्रद्धालुओं को जरूरी जानकारी भी दी जाएगी। सभी सड़कों और चौराहों पर पुलिस मौजूद रहेगी। यहां ऐसे कर्मियों की तैनाती की गई है जो यातायात को व्यवस्थित कर सकें।