बड़ी लापरवाही से महाकुंभ के दो श्रद्धालुओं की मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी
Maha Kumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में फाफामऊ के बेला कछार की पार्किंग में सो रहे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अलग-अलग वाहनों से कुचलकर उनकी मौत हो गई। मुरादाबाद के 35 वर्षीय गीतेश सैनी की बस से कुचलकर मौत हो गई। मां के साथ आए गीतेश संगम स्नान के बाद रात में पार्किंग में सो गए थे। पार्किंग में बिहार के 48 वर्षीय अनिल ठाकुर भी सो रहे थे। क्रेटा कार बैक करते समय उनकी कार की चपेट में आने से वे बुरी तरह घायल हो गए। वे अपनी पत्नी लाल मुन्नी के साथ गंगा स्नान के लिए आए थे।
यह है पूरा मामल
जानकारी के मुताबिक फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। वाहनों को कब्जे में लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि हादसे के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए हैं। सुबह 08:00 बजे तक 35 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। 23 फरवरी तक 62 करोड़ 06 लाख श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ 2025 महा शिवरात्रि स्नान पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। महाकुंभ के समापन तक 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा सकते हैं। जबकि सरकार ने अनुमान लगाया था कि पूरे महाकुंभ के दौरान केवल 40 से 45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे।