महाकुंभ भगदड़ में कैसी है अब घायलों की हालत, DGP ने दी ये बड़ी जानकारी
Maha Kumbh 2025
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान भगदड़ में घायल हुए 36 लोगों से मिलने यूपी पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सभी से मुलाकात की। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी का हालचाल पूछा। डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी। प्रशांत कुमार ने कहा, हमने मेडिकल कॉलेज जाकर इलाज करा रहे लोगों से मुलाकात की। यहां भर्ती किसी भी व्यक्ति की हालत गंभीर नहीं है, कुछ लोगों को फ्रैक्चर है।
इन्हें ठीक होने में 3 हफ्ते तक का समय लगेगा
वहीं, यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, ‘यहां 36 घायल लोग भर्ती हैं। सभी का बहुत अच्छे से इलाज किया जा रहा है और उनके साथ आए लोगों के लिए भी व्यवस्था की गई है। ये लोग देवरिया, दिल्ली और बिहार जैसे अलग-अलग जगहों से हैं, इनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। किसी की हालत गंभीर नहीं है लेकिन इनमें से कुछ की हड्डियों में फ्रैक्चर है, इन्हें ठीक होने में 3 हफ्ते तक का समय लगेगा, ऐसे 2-3 मामले हैं.’ न्यायिक जांच पर भी बोले डीजीपी महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए गठित न्यायिक जांच आयोग पर उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग गठित किया है।
बसंत पंचमी के अमृत स्नान को कैसे अच्छे से आयोजित कर सकें
फिलहाल हम यहां इस बात पर चर्चा करने आए हैं कि हम बसंत पंचमी के अमृत स्नान को कैसे अच्छे से आयोजित कर सकें और कैसे बेहतर सुविधाएं दे सकें। हम उस स्थान पर भी पहुंचे, जहां यह घटना हुई। हम बसंत पंचमी के लिए बेहतर व्यवस्था करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।’ आपको बता दें कि महाकुंभ में बुधवार सुबह संगम नोज के पास मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। इसके अलावा कई अन्य लापता हो गए। ये सभी मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में पवित्र स्नान के लिए आए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को इस दुखद घटना की गहन समीक्षा के लिए महाकुंभ का दौरा करने का निर्देश दिया।