India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से महाकुंभ मेला लगेगा। इसको लेकर सभी तैयारी सरकार की ओर से पूरी की जा चुकी है। इसी बीच महाकुंभ मेले को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही पुलिस की टीम ने अलर्ट होकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और आरोपी को दबोच लिया। ऐसे में जानतें है आखिर कुंभ मेले को धमकी देने वाला युवक कौन है और ऐसा करने के पीछे क्या इरादा था।
पुलिस ने ऐसे आरोपी को दबोचा
महाकुंभ मेले को उड़ाने की धमकी देने वाले को युवक ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी को बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर से गिरफ्तार किया है। भवानीपुर पुलिस की मदद से शहीदगंज पंचायत के वार्ड 4 में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
किसने दी कुंभ को बम से उड़ाने की धमकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक 11वीं का छात्र है और उसका नाम आयुष कुमार जायसवाल है। आरोपी आयुष कुमार जय किशोर जायसवाल का रहने लड़का है।
आरोपी आयुष ने क्यों दी ऐसी धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक अपने दोस्त को फंसाना चाहता था। दोनों के बीच मामूली कहासुनी के चलते झगड़ा हो रखा था। इसलिए आरोपी युवक ने पहले अपना नकली इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया फिर धमकी दी। उसने नासिर पठान के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और कुंभ मेले को उड़ाने की धमकी वाली पोस्ट लिखी। पुलिस उसे प्रयागराज ले आई है और एटीएस उससे पूछताछ कर रही है। पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा और भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आयुष कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।
नेपाल में आयुष किस-किस से मिला था?
पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है। यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ के ऑपरेशन कमांडर अरविंद कुमार नैन ने पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा (लखनऊ), अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस (लखनऊ) और एसएसपी कुंभ को पत्र भेजकर जांच में सहयोग करने को कहा है।
कब लिखी थी पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयुष ने 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर नसर पठान के नाम से एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उसने महाकुंभ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। उसने लिखा था कि तुम सब अपराधी हो। हम महाकुंभ में बम फोड़ेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे। विपिन गौड़ नाम के युवक ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टा अकाउंट पर डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करके शेयर किया।
यह पोस्ट देखकर यूपी पुलिस सक्रिय हो गई। फिर पुलिस ने उस सिस्टम का आईपी एड्रेस ट्रेस किया, जिससे पोस्ट लिखी गई थी। महाकुंभ मेला कोतवाली थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। जांच के लिए 3 टीमें बनाई गईं और उन पर निगरानी रखी गई। आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर वह नंबर मिला जिससे इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया था। वह नंबर बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज में रजिस्टर्ड था। पुलिस ने वहां जाकर आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।